कला संकाय (सम्बद्ध-सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु ,सिद्धार्थनगर (उ० प्र०))
कला स्नातक(बी०ए०)
स्नातक:- महाविद्यालय मे स्नातक स्तर पर कला संकाय के अंतर्गत हिन्दी, संस्कृत, समातशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, राजनीतिशास्त्र,प्राचीन इतिहास एंव गृहविज्ञान सहित कुल 07 विषयों में से अभ्यर्थियों को विषय संयुक्तियों के आधार पर किन्हीं तीन विषय का चयन करना अनिवार्य है।
विषय - संयुक्तियों :- विषय संयुक्तियों में से किन्हीं तीन ऐच्छिक विषय का चयन करना आवश्यक है।
1. हिन्दी, समाजशास्त्र
2. प्राचीन इतिहास , राजनीतिशास्त्र
3. गृह विज्ञान, शिक्षाशास्त्र, संस्कृत
टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (सम्बद्ध-सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु ,सिद्धार्थनगर (उ० प्र०))
बी०एड० (100)
टीचर एजुकेशन प्रोग्राम अन्य विश्वविद्यालय
1. डी०एल०एड० (100)
2. इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) प्रस्तावीत है