अचानक महाविद्यालय में बीमार पड़ जाने वाले क्षात्राओं हेतु कॉलेज की ओर से डाक्टर द्वारा उपचार कराने तथा कॉलेज द्वारा आवश्यक दवाई उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था है |इस हेतु कार्यालय को सूचित किया जाये |
- चिकित्सा उपचार -
छात्राओं को रहने के लिए महाविद्यालय परिसर में ही क्षात्रावास की सुविधा उपलब्ध है |
- क्षात्रावास की सुविधा -
महाविद्यालय में विभिन्न खेलों की समुचित व्यवस्था है | खेल-कूद में विशेष कौशल प्रदर्शित करने वाले छात्राओं को कॉलेज की ओर से प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है |
- खेल-कूद -
स्नातक:प्रथम/द्धितीय /तृतीय वर्ष के लिए स्नातकोत्तर गृह विज्ञान
(स्ववित्त पोषित व्यवस्था के अंतर्गत शासनादेश के अनुसार )
- शुल्क विवरण -